नापें अपनी ब्रा (BRA) का सही साइज़ !

अधिकतर महिलाओं को अपनी ब्रा की सही साइज़ की जानकारी न होने के कारण गलत साइज़ की ब्रा का उपयोग करती हैं जो कहीं न कहीं स्किन की प्रॉब्लम पैदा कर सकता है ।

आज अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप स्वयं ही अपनी ब्रा का सही नाप ले सकती हैं ।

ब्रा की सही नाप के लिए आपको एक फीता (measuring tape) की जरूरत पड़ेगी जिससे आप अपनी ब्रा का बैंड साइज़ और कप साइज़ ले पाएंगे ।

बैंड साइज़ नापने के लिए :

बैंड साइज़ नापने के लिए फीता से अपने ब्रेस्ट के नीचे की ओर चारों तरफ से लंबाई को नापें । अगर आपकी बैंड साइज़ odd नंबर मे है तो उसमे 1 और जोड़ लें । उधाहरण के तौर पर यदि आपकी बैंड साइज़ 27,29,31,33,35,37,39,41 इंच  है तो उसमे 1 और जोड़ दें ।

जैसे की अगर नाप 33इंच  आती है तो आपका सही बैंड साइज़ 34इंच  होगा।

कप साइज़ नापने के लिए : कप साइज़ नापने के लिए फीते को ब्रेस्ट के ऊपर से उभरे हुए भाग से नापें । नापते वक्त फीते को सीधा रखे। ये नाप आपके बैंड साइज़ से ज्यादा आएगी । अब कप साइज़ निकालने के लिए उधारण के तौर पर यदि बैंड साइज़ 32इंच  है और कप साइज़ 34 है तो इनके बीच का अंतर 2 इंच का होगा तो कप साइज़ B होगा । अब बैंड साइज़ 32 है और कप साइज़ B है तो ब्रा खरीदते समय 32B साइज़ की ब्रा खरीदनी होगी ।

कप साइज़ आप नीचे दिए गए चार्ट के माध्यम से भी पता कर सकते हैं ।


 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *