पकड़नी है फ्लाइट तो कितनी देर पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट ! बदले नियम

सलोनी तिवारी: नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से देश के 27 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यह निर्णय पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में ड्रोन व मिसाइल हमलों के बाद लिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, यह बंदी 10 मई 2025 तक लागू रहेगी।

बंद किए गए प्रमुख हवाई अड्डों में श्रीनगर, जम्मू, चंडीगढ़, अमृतसर, शिमला, जोधपुर, जैसलमेर, लेह और भुज शामिल हैं। नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।

एयर इंडिया ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे निर्धारित समय से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें, क्योंकि सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि चेक-इन सेवा उड़ान प्रस्थान से 75 मिनट पहले बंद कर दी जाएगी।

इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को राहत देते हुए 8 मई 2025 या उससे पहले की गई बुकिंग्स के लिए, जिनका सफर 22 मई 2025 तक प्रभावित शहरों से जुड़ा है, चेंज या कैंसिलेशन शुल्क माफ कर दिया है।

बढ़े हुए तनाव और सुरक्षा प्रतिबंधों के चलते गुरुवार को देश भर में लगभग 430 उड़ानें रद्द की गईं, जो कुल निर्धारित उड़ानों का लगभग 3 प्रतिशत है।

बंद किए गए हवाई अड्डों की सूची:
श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, भुंतर, शिमला, कांगड़ा-गग्गल (धर्मशाला), किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट (हिरासा), पोरबंदर, कांडला, केशोद, भुज, ग्वालियर और हिंडन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *