“07 मई को कानपुर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल: ब्लैकआउट, सायरन और रेस्क्यू अभ्यास से नागरिक होंगे सजग”

कानपुर, 06 मई 2025: गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के तहत कानपुर महानगर में दिनांक 07 मई 2025 को दोपहर 04:00 बजे से नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्क, जागरूक और तैयार बनाना है, जिससे किसी भी आपदा या हवाई हमले की स्थिति में व्यवस्थित एवं त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी (सायरन), ब्लैकआउट, निकासी (Evacuation) और प्राथमिक चिकित्सा जैसी गतिविधियां की जाएंगी। नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि वे इसमें पूर्ण सहयोग करें।

ड्रिल का विवरण:

  1. अग्निसुरक्षा अभ्यास (04:00 बजे से):
    यह ड्रिल कानपुर के 10 प्रमुख स्थानों पर आयोजित की जाएगी, जिनमें बड़ा चौराहा, डॉ. एस.के. सिंह चौराहा (लखनपुर), अनुराग हॉस्पिटल (शारदा नगर), संतनगर चौराहा, मलिक गेस्ट हाउस (रामादेवी), बासमंडी, पाल चौराहा, दबौली मोड़, श्री मुनि इंटर कॉलेज (गोविंद नगर) और यशोदा नगर इंटर कॉलेज शामिल हैं।

  2. रेस्क्यू ड्रिल (04:00 बजे से):
    मालवीय पार्क (कलक्टरगंज), ट्रांसपोर्ट नगर (किदवई नगर) और शहीद चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज (पनकी) पर रेस्क्यू अभ्यास किया जाएगा।

  3. ब्लैकआउट परीक्षण (04:00 बजे):
    शाम 9:30 बजे से 10:00 बजे तक प्रस्तावित ब्लैकआउट के पूर्व अभ्यास के लिए सायरन का परीक्षण दोपहर में किया जाएगा।

  4. ब्लैकआउट अवधि (09:30 PM – 10:00 PM):
    इस अवधि के दौरान जनपद में समस्त सार्वजनिक और निजी प्रकाश व्यवस्था बंद रहेगी। सभी नागरिक अपने घरों के भीतर के प्रकाश को इस प्रकार नियंत्रित करेंगे कि वह बाहर से न दिखे। सार्वजनिक स्थलों, विज्ञापन होर्डिंग, बोर्ड, स्क्रीनों व फसाड लाइटिंग को भी बंद रखा जाएगा।

  5. सायरन प्रणाली:

    • ब्लैकआउट प्रारंभ (09:30 PM): तीन मिनट तक हाई और लो पिच में सायरन बजेगा।

    • ब्लैकआउट समाप्ति (10:00 PM): तीन मिनट तक लगातार एक पिच पर सायरन बजेगा।

  6. यातायात और विद्युत आपूर्ति:
    केस्को द्वारा विद्युत आपूर्ति सामान्य रहेगी, परंतु नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने घरों, प्रतिष्ठानों की लाइट बंद रखें। रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात सामान्य रहेगा।

  7. नोडल अधिकारी:

    • डॉ. राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर), मो. 9454416400

    • श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल), मो. 9454400687

  8. निगरानी और नियंत्रण:
    112 कंट्रोल रूम और नगर निगम स्थित ICCC सेंटर को नियंत्रण केंद्र के रूप में कार्य में लगाया जाएगा।

नागरिकों से अपील:

जिला प्रशासन ने समस्त नागरिकों, प्रतिष्ठानों और एजेंसियों से सहयोग की अपील की है कि वे इस मॉक ड्रिल को गंभीरता से लें और राष्ट्रीय सुरक्षा के इस महत्त्वपूर्ण अभ्यास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *