सलोनी तिवारी: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक प्रदेश के 5140 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं, जबकि 261 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हुई।
हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह बने टॉपर
हाईस्कूल परीक्षा में जालौन के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है। उन्हें कुल 97.83% अंक प्राप्त हुए हैं। इस वर्ष हाईस्कूल में कुल 90.11% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। परीक्षा में 1302724 छात्र और 1218791 छात्राएं शामिल हुई थीं, जिनमें 86.66% छात्र और 93.87% छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गई हैं।
इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक जायसवाल ने किया टॉप
इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है। उन्हें 97.20% अंक मिले हैं। इंटर में इस बार कुल 81.15% परीक्षार्थी सफल हुए। परीक्षा में 1387263 छात्र और 1211297 छात्राएं शामिल हुई थीं, जिनमें 76.60% छात्र और 86.37% छात्राएं पास हुई हैं।
बेटियों ने फिर किया नाम रौशन
इस बार भी बेटियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। हाईस्कूल और इंटर दोनों ही वर्गों में छात्राओं की सफलता दर छात्रों की तुलना में अधिक रही है, जो राज्य में महिला शिक्षा के बढ़ते स्तर को दर्शाती है।