सलोनी तिवारी: लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत अब तक 03 करोड़ किसानों को ₹79,500 करोड़ की आर्थिक सहायता डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से प्रदान की गई है।
इसके साथ ही, ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में करीब 10 लाख बीमित किसानों को ₹496 करोड़ की क्षतिपूर्ति राशि दी गई है, जिससे प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को राहत मिली है।
सरकार की इन योजनाओं से प्रदेश के किसानों को न केवल आर्थिक मजबूती मिल रही है, बल्कि कृषि क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार भी खुल रहे हैं।