अखोरा खट्टक, पाकिस्तान – पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अखोरा खट्टक स्थित दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक भीषण आत्मघाती विस्फोट हुआ, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस हमले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-समी (JUI-S) के प्रमुख मौलाना हमीद-उल-हक हक्कानी की भी मौत हो गई।
हमले का संभावित मकसद
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला मौलाना हमीद-उल-हक को निशाना बनाकर किया गया था। सुरक्षा एजेंसियां इस आत्मघाती विस्फोट के पीछे के कारणों की जांच कर रही हैं।
कौन थे मौलाना हमीद-उल-हक?
मौलाना हमीद-उल-हक हक्कानी पूर्व JUI-S प्रमुख मौलाना समीउल हक हक्कानी के बेटे थे, जिन्हें ‘तालिबान के जनक’ भी कहा जाता था। उनके पिता मौलाना समीउल हक की भी 2018 में इस्लामाबाद में हत्या कर दी गई थी।
विस्फोट से दहशत का माहौल
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जांच जारी
अधिकारियों ने कहा कि वे इस हमले के पीछे के समूह की पहचान करने के लिए जांच कर रहे हैं। इस हमले के मद्देनजर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।