सलोनी तिवारी: उत्तराखंड: चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ धाम के समीप स्थित माना गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। भारी बर्फबारी के चलते एक ग्लेशियर टूट गया, जिसकी चपेट में सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 57 मजदूर आ गए। अब तक 16 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि शेष 41 मजदूरों की तलाश जारी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिकों के सुरक्षित होने की प्रार्थना की। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर जुटी हुई हैं।