नवदीप चतुर्वेदी :बांदा, 24 जनवरी: बांदा की जिलाधिकारी (डीएम) श्रीमती जे. रीभा ने आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न समारोहों, रैलियों और कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इन आयोजनों का उद्देश्य बालिकाओं को प्रोत्साहित करना और उनके सर्वांगीण विकास के लिए जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर श्रीमती रीभा ने बालिकाओं के बीच उनके अधिकारों, शिक्षा और सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बालिकाओं की उन्नति के लिए कार्यरत संगठनों को प्रोत्साहन देने और उनके साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।
Information by: Devesh Tiwari