सलोनी तिवारी: शनिवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना उस समय टल गई जब थाना गोविंद नगर क्षेत्र अंतर्गत नटराज टॉकीज के पास स्थित M-10 बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। इस बिल्डिंग के तृतीय तल (तीसरी मंज़िल) पर बने द क्लब हाउस बैंक्वेट एंड रेस्टोरेंट में सुबह लगभग 09:40 बजे आग लग गई। सूचना मिनी कंट्रोल को ROIP के माध्यम से प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एफएस फजलगंज से दो फायर यूनिटों को तत्काल रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने प्रभारी फजलगंज के नेतृत्व में तत्परता से कार्य करते हुए आग पर पूरी तरह काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक कयासों के अनुसार शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
फायर ब्रिगेड की तेज़ कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई और आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल भी जल्द सामान्य हो गया।
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और प्रशासन से यह मांग की कि ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी ऑडिट समय-समय पर अनिवार्य रूप से कराए जाएं।












