ग्यारहमुखी हनुमान मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ अंशिका मीडिया की एडिटर सलोनी तिवारी एवं एडिटर नवदीप चतुर्वेदी द्वारा व्यासपीठ का पूजन और आरती से हुआ।
इस अवसर पर पूज्य पं. सुभाष चंद्र जी महाराज का नवदीप जी ने तिलक कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया । कथा के दौरान श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।
विशेष क्षण तब आया जब पूज्य महाराज जी ने ग्यारहमुखी हनुमान जी का पूजन चित्र सलोनी तिवारी एवं नवदीप चतुर्वेदी जी को भेंट स्वरूप प्रदान किया। यह भेंट उनके कार्यों को आध्यात्मिक प्रेरणा और आशीर्वाद का प्रतीक माना गया।
कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भक्ति संगीत एवं प्रवचनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
नोट : वीडियो HD QUALITY पर अपलोड है. HD वीडियो देखने के लिए अपने फ़ोन से यूट्यूब की सेटिंग FULL HD 1080 पर सेट करें।
अंशिका मीडिया हिंदी न्यूज़ पोर्टल ला रहा है फ्रेंचाइज़ी एजेंसी प्लान 


अब आप भी बन सकते हैं अपने शहर के डिजिटल मीडिया एंटरप्रेन्योर — “अंशिका मीडिया” के साथ।









