देशभर में आयोजित 15वें रोजगार मेले में पीएम मोदी ने वितरित किए 51,000 नियुक्ति पत्र

सलोनी तिवारी: देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित 15वें रोजगार मेले को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस अवसर पर 51,000 से अधिक नव चयनित युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

इसी क्रम में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश, वन एवं पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह ने भाग लिया और 250 नव चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि रोजगार मेला केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने का राष्ट्रीय संकल्प है। उन्होंने कहा कि भारत, जो दुनिया का सबसे युवा देश है, अपनी युवा शक्ति के बल पर तेजी से प्रगति कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने भारत की डिजिटल ताकत – जन-धन, आधार और मोबाइल (JAM) त्रिवेणी का उल्लेख करते हुए कहा कि इन पहलों से न केवल भ्रष्टाचार में कमी आई है, बल्कि सरकारी कार्यों में पारदर्शिता भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि JAM के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है।

श्री सिंह ने नव नियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नियुक्ति पत्र केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश सेवा का सुनहरा अवसर है। उन्होंने युवाओं से ‘टीम मोदी’ का हिस्सा बनकर 140 करोड़ भारतीयों के लिए सेवा भाव से काम करने का आह्वान किया।

अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं की वैश्विक उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय युवा तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। साथ ही उन्होंने वित्तीय सुधारों की चर्चा करते हुए कहा कि कर व्यवस्था में किए गए बदलाव देश की विकास यात्रा की रीढ़ बन चुके हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। नव नियुक्त युवा राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों में अपनी सेवाएँ देंगे।

रोजगार मेला सरकार की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इस अभियान के माध्यम से युवा न केवल देश की सेवा कर रहे हैं, बल्कि राष्ट्र की विकास यात्रा में भी सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *