सलोनी तिवारी: कानपुर। रायपुर कोपरगंज थाना क्षेत्र में स्थित रुई के गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन लाटूश रोड से तत्काल दो फायर टेंडर और अतिरिक्त सहायता के लिए करनैलगंज, फजलगंज, किदवई नगर, मीरपुर एवं पनकी से भी दमकल वाहन रवाना किए गए।
दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को चारों ओर से घेरकर बमुश्किल काबू पाया। त्वरित कार्रवाई और उचित समन्वय से आग पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
फायर विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। गोदाम में मौजूद सामान को हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।