सलोनी तिवारी: सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: शनिवार सुबह देवबंद के निहालखेड़ी गांव में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि फैक्ट्री में घटना के वक्त 10 से अधिक लोग मौजूद थे। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट इतना भयानक था कि फैक्ट्री की पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई। शवों के टुकड़े 100 से 150 मीटर दूर तक बिखर गए। धमाके की गूंज 2 किलोमीटर तक सुनाई दी और लोगों को कुछ क्षणों के लिए ऐसा महसूस हुआ जैसे भूकंप आ गया हो।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और क्षेत्र को सील कर दिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है।
हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। प्रदर्शन करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी और पहले भी प्रशासन से इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह फैक्ट्री जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर और देवबंद तहसील से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित है। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।