लखनऊ: लोकबंधु चौराहे के पास पुलिस ने घेराबंदी कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश एक व्यापारी से 42 लाख रुपये की वसूली करने पहुंचे थे। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल, तमंचा, रिवाल्वर और 8 कारतूस बरामद किए हैं।
बहराइच के व्यापारी ने दी थी सुपारी
पुलिस जांच में सामने आया कि इन बदमाशों को बहराइच के एक व्यापारी ने सुपारी दी थी। आरोपियों की योजना व्यापारी का अपहरण करने की थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इमरान अहमद (बहराइच), नियाज (बाराबंकी) और राजू (लखनऊ) के रूप में हुई है। ये सभी फर्जी नंबर प्लेट लगी कार का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम देने आए थे।
पुलिस की मुस्तैदी से टली वारदात
लोकबंधु चौराहे के पास पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।