सलोनी तिवारी: छतरपुर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी। यह संस्थान 10 एकड़ क्षेत्र में निर्मित किया जाएगा और पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी।
प्रधानमंत्री ने इस पहल के लिए श्री धीरेन्द्र शास्त्री को बधाई दी और कहा कि बागेश्वर धाम आध्यात्मिक केंद्र से आरोग्य केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने हिंदू धर्म पर हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त की और भारतीय परंपराओं एवं धार्मिक संस्थाओं की सकारात्मक भूमिका को रेखांकित किया।
कैंसर उपचार और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष जोर
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि इस कैंसर संस्थान में वंचित रोगियों को मुफ्त उपचार मिलेगा। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त यह संस्थान समाज के लिए वरदान साबित होगा।
उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में धार्मिक संस्थाओं की भूमिका का उल्लेख करते हुए बताया कि कई बड़े अस्पताल धार्मिक ट्रस्टों द्वारा संचालित किए जाते हैं। इसी कड़ी में बागेश्वर धाम का यह संस्थान एक नई मिसाल बनेगा।