प्रधानमंत्री रखेंगे बागेश्वर धाम चिकित्सा संस्थान की आधारशिला, भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे

सलोनी तिवारी: छतरपुर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। 23 फरवरी को वे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में जाएंगे। 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। यह अस्पताल अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ डॉक्टरों से सुसज्जित होगा, जिससे सभी वर्गों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकेंगी।

प्रधानमंत्री भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025 का भी उद्घाटन करेंगे। यह समिट मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगी। इस दौरान विभिन्न विभागीय शिखर सम्मेलन और विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें फार्मा एवं मेडिकल उपकरण, परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स, उद्योग, कौशल विकास, पर्यटन और एमएसएमई जैसे विषयों पर चर्चाएं होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *